कांकेर.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के किसी भी सरकारी कार्यालय में अब तक बायोमैट्रिक अटेंडेंस का इंतजाम नहीं है । किन अधिकारी कर्मचारियों के लिए बायोमेट्रिक अटेंडेंस जरूरी है इसकी गाइडलाइन भी नहीं है । यदि है अभी तो उसका पालन नहीं किया जाता ऐसा नहीं है कि प्रदेश के कार्यालयों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस की मशीनें नहीं लगी। लेकिन उनमें से अधिकांश मशीनें खराब और पुरानी पद्धति से रजिस्टर में ही सिग्नेचर किए जा रहे हैं जो अमूमन कभी सप्ताह में एक बार या 15 दिन में एक बार अधिकारी दर्ज कर देते हैं।
इस पुरानी व्यवस्था के चलते कर्मचारियों का छुट्टी का रिकॉर्ड भी सही तरीके से दर्ज नहीं किया जा सकता बायोमैट्रिक अटेंडेंस के अभाव में अधिकारी कर्मचारी निर्धारित समय से ना पहुंचकर देर से कार्यालयों में पहुंचते हैं और यत्र तत्र बैठे हुए नजर आते हैं बमुश्किल कर्मचारी मात्र एक से दो फाइल दिन भर में निपटाते हैं।