
पीएम नरेंद्र मोदी की अमेरिकी यात्रा पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर का कहना है, "अब तक हमने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ट्रंप के प्रेस बयानों से जो देखा है, वह बहुत उत्साहजनक है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात के दौरान कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई, साथ ही कई अहम समझौते भी हुए। दोनों देशों के बीच पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमानों की खरीद को लेकर बातचीत हुई तो साथ ही दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार को साल 2030 तक 500 अरब डॉलर तक लेकर जाने का भी लक्ष्य तय किया गया।
प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका पहुंचते ही एलन मस्क से मुलाकात की। दोनों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मोदी ने मस्क से क्यों मुलाकात की।
जब पीएम मोदी राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने के लिए उनके पास पहुंचे तो ट्रंप ने शुरुआत में ही कहा हमने आपको बहुत याद किया.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अमेरिका के लोग MAGA - मेक अमेरिका ग्रेट अगेन के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं। भारत के लोग भी विकसित भारत 2047 की ओर बढ़ रहे हैं। अमेरिका की भाषा में कहें तो यह मेक इंडिया ग्रेट अगेन - MIGA है। जब अमेरिका और भारत एक साथ काम करते हैं, तो यह MEGA प्लस MIGA 'समृद्धि के लिए मेगा साझेदारी' बन जाती है। आज, हमने 2030 तक अपने व्यापार को दोगुना करने का फैसला किया है।