
बस्तर जिले में प्रत्येक व्यक्ति तक पुलिस की सहायता पहुंचे और कानून व्यवस्था पर आम जनता पर भरोसा दिलाने के लिये शीघ्र ही चालित थाना की शुरूआत करने की बात कही है।
बस्तर जिले में नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने अपना पद भार संभाल लिया। उन्हें निवर्तमान पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने विधिवत जिले का पदभार सौंपा। इस अवसर पर पत्रिका की टीेम ने नये पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर उनसे बस्तर जिले में कानून व्यवस्था और आने वाले समय पर किये जाने वाले कार्यों पर बातचीत करते हुए पुलिसिंग और और बेहतर बनाने टीम वर्क के रूप में काम करने की बात कही।
पुलिस अधीक्षक ने बस्तर में महिला उत्पीड़न की शिकायत पर जांच व कार्रवाई के लिये महिला पुलिस की टीम गठन करने की बात कही है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं व युवतियों की सुरक्षा के लिये महिला सुरक्षा टीम के गठन किया जायेगा।
समय में बस्तर की पुलिस टीम बेहतर काम कर रही है। इसे आगे भी जारी रखने पर काम किया जायेगा। कुछ समय से जिले में आम जनता पर पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है। शहरी और ग्रामीण इलाके के लोगों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने पुलिस टीम को संसाधन उपलब्ध कराये जायेंगे।