
छत्तीसगढ़ में शहर सरकार का आज फैसला हो जाएगा. कुछ देर में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. 10 नगर निगमों, 49 नगर परिषदों और 114 नगर पंचायतों सहित 173 निकायों के प्रत्याशियों के हार जीत का फैसला आज हो जाएगा. कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला है. ज्यादा निकायों में कांटे की टक्कर देखने को मिली है. कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेता अपनी अपने प्रत्याशियों की जीत के दावे कर रहे हैं. मतगणना स्थल पर कड़ी तैयारी की गई है.
कांकेर: कांकेर नगर पालिका सीट से रुझान आने शुरू शुरुआती रुझान में बीजेपी के अरुण कौशिक आगे अध्यक्ष पद पर भाजपा को लीड वार्डो के नतीजे आने शुरू उदय नगर वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी जीते, संजय नगर में भाजपा की जीत कांकेर नगर पालिका में भाजपा निर्णायक बढ़त की ओर 4 हजार मतों से भाजपा के अरुण कौशिक आगे. कांकेर नगर पालिका अध्यक्ष पद पर भाजपा की जीत भानुप्रतापपुर नगर पंचायत पर भाजपा का जीत पखांजूर नगर पंचायत पर भाजपा का जीत चारामा नगर पंचायत के नतीजे आने बाकी अंतागढ़ में भाजपा को बढ़त
कांकेर: नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे आज 1 नगर पालिका और 4 नगर पंचायतों के नतीजे आज नगर पालिका सीट के लिए 11 टेबल में होगी मतगणना नगर पंचायतों के 15 टेबलों में होगी मतगणना नगर पंचायतों के पहले आएंगे नतीजे सभी जगहों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच है कांटे की टक्कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जगदलपुर ब्रेकिंग: डाकमत पत्रों की गिनती शुरू, 56 वोटों से बीजेपी के प्रत्याशी संजय पांडे आगे चल रहे हैं।