राजनीति

कांकेर पंचायत चुनाव: 5 किलोमीटर दूर पहाड़ी से उतरकर वोट देने पहुंच रहे जीवलामरी गांव के लोग ...

कांकेर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान चल रहा है. जिले के 3 विकासखंड कांकेर, चारामा और नरहरपुर में मतदान हो रहा है. तीनों विकासखंड के 433 मतदान केंद्रों में मतदान हो रहा है. कांकेर :- विकासखंड के नक्सल प्रभावित इरदाह मतदान केंद्र है, जहां सुरक्षा के लिहाज से काफी संख्या में जवान तैनात है. यहां कई गांवों के लोग मतदान करने पहुंच रहे हैं. दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा.

5 किलोमीटर का सफर कर वोट डालने पहुंच रहे मतदाता

इरदाह मतदान केंद्र में जीवलामरी गांव के ग्रामीण मतदाता भी वोट करने पहुंच रहे हैं. यह गांव पहाड़ी पर बसा है. यहां से मतदान केंद्र की दूरी 5 किलोमीटर है. इस गांव के ग्रामीण पहाड़, जंगल को पार कर लगभग 5 किलोमीटर का रास्ता तय कर मतदान करने पहुंच रहे हैं.

सड़क, पानी प्रमुख मांग

मतदाताओं से बताया कि गांव में पेयजल की काफी समस्या है. पीने को पानी नहीं है. झरिया का पानी पीने को मजबूर है. गांव में सड़क नहीं है, जिससे राशन ले जाना हो या गांव में किसी की तबियत खराब होने पर वाहन भी नहीं पहुंच सकता. रास्ता नहीं होने के कारण गांव आज भी पिछड़ा हुआ है.




About author

Kiran Komra

पत्रकारिता के लिए समर्पित



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top