छत्तीसगढ़ भारत

घास चरते-चरते हिरण ने मुंह में दबा लिया सांप....

सात सेकेंड के छोटे क्लिप में देखा जा सकता है किहिरण जो खुले मैदान में घास चरने आया होगा, घास चरते-चरते वहां मौजूद सांप को भी घास समझ कर मुंह में दबा लेता है।

घास समझ कर मुंह में दबा लिया सांप

देखा जा सकता है कि हिरण खतरे से बेखौफ सांप को चबा रहा है। आठ सेकेंड के छोटे क्लिप। देखा जा सकता है कि हिरण जो खुले मैदान में घास चरने आया होगा, घास चरते-चरते वहां मौजूद सांप को भी घास समझ कर मुंह में दबा लेता है। फिर उसे चबाने लगता है।

वीडियो खूब वायरल हुआ

सोशल मीडिया पर आएदिन ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जिन्हें देखकर दिल दहल जाता है।वीडियो में हिरण सांप को चबाता दिख रहा है। हिरण जो शाकाहारी जानवार होता है उसके सांप को चबाने का वीडियो देखकर एक पल को दिल सहम जाता है।




About author

Gaurav Tandiya

My hobby is to explore.



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top