बस्तर संभाग

नरहरपुर क्षेत्र के तीन पंचायत के ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेड प्रधानमंत्री आवास की तीसरी क़िस्त दिलाने की कलेक्टर से मांग....

नरहरपुर

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो किस्त जारी होने के बाद तीसरी किस्त नहीं होने से हितग्राहियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तीसरी किस्त नहीं मिलने से मकान निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। जिसके चलते नरहरपुर क्षेत्र के 3 ग्राम पंचायत के लोग बड़ी संख्या में हितग्राही जिला कार्यालय पहुंचे और उन्होंने तीसरी किस्त भुगतान की मांग की। बुधवार को ग्राम मारवाड़ी, बीरनपुर,बगडोंगरी ,पंचायत से ग्रामीण जिला कार्यालय पहुंचे।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में 2 दर्जन से हितग्राहियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपने घरों का निर्माण किया जा रहा है। योजना के तहत प्रत्येक हितग्राही को ग्रामीण क्षेत्र में डेढ़ लाख रुपये का भुगतान चार किस्तों में होना था। जिसमें हितग्राहियों को पहली दो किस्त का भुगतान हो चुका है, लेकिन तीसरी किस्त का भुगतान नहीं किया गया है। जिससे उनके घरों का निर्माण कार्य बीच में ही रूक गया है। जिसमें पहला किस्त 25 हजार रूपये और दूसरा किस्त 45 हजार रूपये का भुगतान हुआ है। और तीसरे किस्त का भुगतान नहीं हुआ है। जिससे निर्माण कार्य रूक गया है।

लोगों के द्वारा अपने कच्चे मकान को तोड़कर पक्का मकान बनाया जा रहा था, लेकिन वह भी अधूरा पड़ा हुआ है। ग्रामीनों ने बताया कि चार किस्तों में 1.5 लाख रूपये का भुगतान योजना के तहत मकान निर्माण के लिए होना है, लेकिन दो किस्त के भुगतान के बाद तीसरी किस्त जारी नहीं हुई है, जिसके चलते ही हम सभी अपनी समस्या लेकर जिला कार्यालय पहुंचे हैं और अपनी समस्या के संबंध में कलेक्टर को अवगत कराकर तीसरी किस्त के जल्द से जल्द भुगतान की मांग की गई है।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top