
निर्वाचन आयोग ने कहा है कि कई जगहों के आंकड़े अभी नहीं मिले हैं. सारे आंकड़े आने के बाद मतदान प्रतिशत में इजाफा होगा.
दूसरे चरण में 77.06 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. निर्वाचन आयोग के मुताबिक मतदान का प्रतिशत बढ़ सकता है. राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक सभी मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रही. कई मतदान केंद्रों से अंतिम मतदान के आंकड़े अभी नहीं नहीं मिले हैं.
दूसरे चरण के मतदान के लिए कुल 9 हजार 738 मतदान केंद्र बनाए गए थे. 43 विकासखंडों में बनाए गए 9738 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिहाज से पुख्ता इंतजाम थे. किसी भी मतदान केंद्र से किसी भी तरह के हंगामे की खबर नहीं मिली. सभी जगहों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराया गया.
छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव में दूसरे चरण का मतदान जारी है. दूसरे चरण में कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर और दुर्गुकोंडल ब्लॉक में चुनाव हो रहे हैं. वोटर्स में गांव की सरकार को लेकर उत्साह है.