बस्तर संभाग

संकुल समूह स्तरीय विविध प्रतियोगिता संपन्न....

कांकेर

नरहरपुर जिला कांकेर पढई तुँहर द्वार 2.0 योजान्तर्गत संकुल समूह स्तरीय विविध प्रतियोगिता का आयोजन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किशनपुरी में दिनाँक 28 सितंबर को संपन्न हुआ। संकुल स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को विविध विधाओ में कला-कौशल दक्षता प्रदर्शन हेतु संकुल समूह स्तर पर बुलाकर सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में 10 संकुलों से 30 विद्यार्थी प्रतिभागी बनें व 34 शिक्षक-शिक्षिकाएँ उत्साहवर्धन हेतु उपस्थित रहे। पठन-लेखन कौशल, गणितीय कौशल, हस्तपुस्तिका निर्माण, एवं लेखन कौशल विधाओ पर प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसका परिणाम इस प्रकार रहा संकुल समन्वयक एवं संकुल समूह लीडर मनोहर सलाम ने अवगत कराया कि इस प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर के विद्यार्थी को सम्मिलित करते हुए लेखन कौशल में प्रथम स्थान प्रशांत सोनबेर प्राथमिक शाला चवांड, द्वितीय सुजल नेताम बालक आश्रम चारभट्टी ने प्राप्त किया । पठन कौशल में प्रथम स्थान कुणाल प्राथमिक शाला देवीनवागांव एवं द्वितीय में रोशनी कावड़े प्राथमिक शाला नयापारा चनार ने प्राप्त किया।

प्रतियोगिता का समापन विविध विधाओ के विजेताओं को शुभकामनाएं देकर की गई । यह आयोजन कोविड-19 के दिशानिर्देश को ध्यान में रखकर समन्न हुआ। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी रवि मिश्रा महोदय ने समस्त प्रतिभागियों को अपने उद्बोधन में उत्साहवर्धन करते हुए प्रतियोगिता में भाग लेने एवं अपने संस्था विकासखंड का नाम जिले में रोशन करने हेतु शुभकामनाएं प्रेषित किया । संकुल समन्वयक मनोहर सलाम ने अवगत कराया कि आगामी दिनों में 30 सितम्बर को विकासखण्ड स्तरीय एवं 2 अक्टूबर को जिला स्तरीय पर यह प्रतियोगिता होगी जिससे प्रथम स्थान में आए हुए समस्त प्रतिभागियों को विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर अपना प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा यह प्रतियोगिता हाई स्कूल हायर सेकेंडरी एवं मिडिल स्तर पर भी होगी जो आने वाले महीने में प्रस्तावित है ।

इस अवसर में खंड शिक्षा अधिकारी रवि मिश्रा जी, किशनपुरी संकुल प्राचार्य कमलेश कुमार यादव, टीकम नेवरा प्रधान पाठक देवीनवागांव , संकुल समूह के 10 संकुलों के संकुल समन्वयक , शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित थे ।

कार्यक्रम के समाप्ति पर समस्त शिक्षकों एवं संकुल समन्वयक संकुल प्राचार्य निर्णायक मंडल का आभार प्रदर्शन सुरेखा मंडावी संकुल समन्वयक किशनपुरी के द्वारा किया गया ।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top