
भारत और न्यूजीलैंड मुकाबले के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले भी तय हो गए हैं। पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। यह मैच मंगलवार को दुबई में खेला जाएगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा। यह मुकाबला 5 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा।
बीती रात दुबई में खेले गए चैंपियन ट्रॉफी के आखिरी लीग मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से मात दे दी। इस तरह टीम इंडिया अपने सभी मैच जीतकर ग्रुप ए में शीर्ष पर रही। वहीं ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका पहले नंबर पर और ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर रही। इस तरह टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का न्यूजीलैंड से हो रहा है।
2023 विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने एकतरफा मुकाबले में भारत को मात दी थी। अब चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल 2023 विश्व कप फाइनल के बाद दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला तय होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि यह एक अच्छा मुकाबला होगा। ऑस्ट्रेलिया का आईसीसी टूर्नामेंटों में अच्छा खेलने का एक रिकॉर्ड है, लेकिन हम अपने गेम पर फोकस करेगे। सबकुछ इस पर निर्भर करेगा कि हम उस दिन कैसा खेलते हैं। उम्मीद है, हम एक और जीत दर्ज करेंगे।