बस्तर संभाग

कृष्णा बुनकर सोसायटी के अध्यक्ष मिले नितिन पोटाई से . . .

कांकेर

कृष्ण बुनकर सोसायटी गौरीशंकर नगर पखांजूर के अध्यक्ष कृष्णा बढ़ाई ने जिला वनोपज सहकारी संघ के अध्यक्ष एवं राज्य सहकारी संघ के प्रतिनिधि नितिन पोटाई से सौजन्य भेंट की तथा बुनकर के क्षेत्र में उनके संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों से अवगत कराया तथा पंखाजूर आने का निमंत्रण दिया ।

बातचीत के दौरान कृष्णा बढ़ाई ने नितिन पोटाई को बताया कि उनकी संस्था कृष्णा बुनकर सोसायटी पंखाजूर जैसे नक्सली प्रभावित क्षेत्रों में 40 लोगों को रोजगार प्रदान कर रहे है। उनकी संस्था में हेडलूम के माध्यम से गणवेश का कपड़ा, गमछा, लुंगी का निर्माण किया जाता है जिसे स्थानीय बाजार में विक्रय किया जाता है। वस्त्र निर्माण के लिए राज्य बुनकर सहकारी संस्था द्वारा धागा प्रदान किया जाता है जिससे वस्त्र निर्माण कर पुनः बुनकर सहकारी संघ को सौंपा जाता है। आने वाले समय में पंखाजूर क्षेत्र में और भी बुनकर सहकारी समिति का गठन किया जा रहा है ताकि सहकारिता से अधिक से अधिक लोग को जोड़कर स्व-रोजगार प्रदान किया जा सके । इस अवसर पर कृष्णा बुनकर सोसायटी के अध्यक्ष कृष्णा बढ़ाई ने नितिन पोटाई से सहकारिता के क्षेत्र में सहयोग करने का अनुरोध किया।

श्री पोटाई ने कृष्णा बुनकर सोसायटी के अध्यक्ष को सहकारिता के विषय में जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि जिला सहकारी संघ के माध्यम से उनके संस्था के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके लिए प्रतिवर्ष वार्षिक कलेंडर भी बनाया जाता है। श्री पोटाई ने यह भी कहा कि सहकारिता के विस्तार के लिए, लोगों को रोजगार प्रदान करने के लिए गांव में दुग्ध एवं मत्स्य सहकारी सोसायटी का भी गठन किया जाना चाहिए। केन्द्र सरकार भी सहकारिता के प्रचार-प्रसार के लिए निंरतर कार्य कर रहा है। श्री पोटाई से मिलने वालों में संजीत मलिक एवं अभय चोपड़ा भी थे।




About author

Kiran Komra

पत्रकारिता के लिए समर्पित



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top