छत्तीसगढ़

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पेश किया बजट, बोले- सरकार सुशासन के लिए प्रतिबद्ध...

कांकेर

छत्तीसगढ़ में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट पेश किया, जहां बजट में होम स्टे पॉलिसी के लिये पांच करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। ग्राम गौरव पथ योजना के लिये 100 करोड़ रुपये का प्रावधान, महतारी सदन निर्माण के लिये 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। स्कूल और कॉलेजों में होगी शिक्षकों की भर्ती, नगरीय विकास के लिये 750 करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में किया गया है।

पत्रकारों के लिये बजट में प्रावधान किया गया है

पत्रकारों के लिये बजट में प्रावधान किया गया है। वरिष्ठ पत्रकार सम्मान निधि की राशि हुई दोगुनी। 10 हजार से 20 हजार करने की घोषणा। पत्रकारों के एक्सपोजर विजिट के लिए एक करोड़ रुपये का बजट प्रावधान। रायपुर प्रेस क्लब के रिनोवेशन के लिए एक करोड़ का बजट।

2025 में बीजापुर में 200 बिस्तर अस्पताल का निर्माण होगा

छत्तीसगढ़ बजट 2025 में बीजापुर में 200 बिस्तर अस्पताल का निर्माण होगा। तखतपुर में मातृ-शिशु अस्पताल बनेगा। 3200 नए बस्तर फाइटर के पद का प्रावधान, कामकाजी महिलाओं के लिये 7 वर्किंग होम। महिलाओं के विकास पर फोकस और महतारी वंदन योजना से होगा ऑर्थिक सशक्तिकरण, इसी के साथ विधानसभा की कार्रवाई मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

बस्तर में दो नये थानों का निर्माण होगा

छत्तीसगढ़ बजट 2025 में छत्तीसगढ़ में पेंशन फंड बढ़ेगा, बस्तर में दो नये थानों का निर्माण होगा, पेंशन फंड के लिये 456 करोड़ रुपये का प्रावधान, छत्तीसगढ़ का व्यय 1.38 लाख करोड़,नैनो यूरिया और डीएपी को होगा गठन, डेयरी विकास के लिये 90 करोड़ का प्रावधान, छत्तीसगढ़ में पेट्रोल एक रुपये सस्ता, पेट्रोल के वैट में एक रुपये की होगी कमी।

सरकारी कर्मचारियों का डीए बढ़ाकर 53 फीसदी किया जायेगा

छत्तीसगढ़ बजट 2025 में पत्रकार सम्मान निधि को 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार किया गया। प्रदेश में NSG की तर्ज पर SAG बनेगा, सीआईएसएफ की तर्ज पर सीआईएसएफ का होगा गठन, सरकारी कर्मचारियों का डीए बढ़ाकर 53 फीसदी किया जायेगा। अप्रैल से मिलेगा डीए का लाभ




About author

Kiran Komra

पत्रकारिता के लिए समर्पित



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top