
भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली के राष्ट्रीय सहकारी शिक्षा परिषद द्वारा 12 सप्ताह का डिप्लोमा इन कोऑपरेशन एजुकेशन एंड डेवलपमेंट कोर्स, 4 अक्टूबर से 24 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है। इस कोर्स में भाग लेने के लिए जिला सहकारी संघ मर्यादित कांकेर के दो प्रतिभागी किरण कोमरा और मुकेश मरकाम दिल्ली जायेंगे।
जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष सियो पोटाई ने बताया कि राष्ट्रीय सहकारी शिक्षा परिषद द्वारा इस प्रशिक्षण में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सहकारिता के नवीनतम विकास, सहकारी समितियों के पेशेवर प्रबंधन, शिक्षा कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक कौशल और सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने में सक्षम बनाने के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है। राज्य व जिला सहकारी संघों के प्रशिक्षक, व्याख्याता, सहकारी समितियों के प्रतिनिधि तथा प्रबंधन से जुड़े सभी रैंक के अधिकारी, कर्मचारी इस प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए नई दिल्ली पहंुच रहे हैं। न केवल राष्ट्रीय स्तर पर वरन् अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के सहकारिता जगत से जुड़े हुए व्यक्ति इस प्रशिक्षण में भाग ले रहें हैं। बस्तर अंचल जैसे पिछड़े क्षेत्र के लिए यह गर्व की बात है कि इस प्रशिक्षण से भाग लेने के लिए जिला सहकारी संघ कांकेर के इन दो प्रतिभागियों का चयन किया गया है। जिला सहकारी संघ के प्रथम आमसभा में इन दोनों कर्मचारियों को अनुविभागीय दण्डाधिकारी कांकेर सुश्री डॉ. कल्पना ध्रुव, संघ के अध्यक्ष सियो पोटाई, प्रदेश प्रतिनिधि नितिन पोटाई, संचालक हेमलता परते, कमला गुप्ता सहित आमसभा में उपस्थित पदाधिकारियों ने हार पहनाकर प्रशिक्षण पर दिल्ली जाने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
संघ के अध्यक्ष सियो पोटाई ने बताया कि संस्था के दोनों कर्मचारी किरण कोमरा और मुकेश मरकाम पिछले एक वर्ष से निरंतर जिला सहकारी संघ के कार्याें गति प्रदान कर रहे है । इस प्रशिक्षण से उनमें कौशल विकास विकसित होगा। आने वाले समय में कांकेर जिले के अन्य सहकारी संस्थाआंे से अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष सियो पोटाई, प्रदेश प्रतिनिधि नितिन पोटाई, उप पंजीयक सहकारिता आर.आर.मरकाम, वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक महेश मरकाम, विजय कोड़ोपी, रमेश्वर मरकाम, संचालक रोहिदास शोरी, लखन सलाम, बुधराम कोरेटी, सोनसाय कावड़े, डोमेन्द्र सिंह ठाकुर, कलावती कश्यप, हेमलता परते, जागेश्वर देवांगन, अहिमत दुग्गा, शिवभान सिंह ठाकुर, उमेश साहू, सुभाष सलाम, आशा निषाद, आशीष पटेल, मोहनी साहू, आदि ने भी बधाई एवं शुभकामनाएं देकर उनके उज्वल भविष्य की कामना की है।
इस प्रशिक्षण में भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ के राष्ट्रीय सहकारी शिक्षा परिषद द्वारा प्रतिभागियों को 3000 के शुल्क में रेल/बस का वास्तविक किराया, एनसीसी छात्रावास में रहने व खाने की व्यवस्था, प्रशिक्षण व पाठ्यक्रम सामग्रियां, सहकारिताओं का अध्ययन दौरा उपलब्ध कराया जाएगा।