
बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष और बिल्डर श्याम सोमानी के घर और दफ्तर पर मंगलवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी। रायपुर से जगदलपुर पहुंची टीम उनके ठिकानों पर छापा मारते हुए दस्तावेज अपने कब्जे में लेकर जांच कर रही है।
अनियमितता की शिकायत पर हुई कार्रवाई सूत्रों के अनुसार, श्याम सोमानी के मोतीतालाब पारा स्थित घर और दफतर में आयकर विभाग ने छापा मारा है। कारोबारी के खिलाफ टैक्स चोरी और अनियमितताओं की शिकायत मिलने पर आयकर के 10 से 12 अधिकारियों की टीम पहुंची और कार्रवाई शुरू की। बताया जाता है कि स्थानीय अधिकारियों की इस कार्रवाई की सूचना नहीं दी गई।
बता दें कि, सोमानी जगदलपुर के बड़े बिल्डर है और बीएमएस कंस्ट्रक्शन उनकी कंपनी का नाम है। बीएमएस कंपनी, बस्तर के प्रमुख प्रोजेक्ट्स में शामिल रही है। साथ ही सोमानी बस्तर मंडी में अध्यक्ष भी रह चुके हैं। साथ ही वे वनोपज कारोबारी भी है।