
भारत ने मंगलवार को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में पक्की कर ली है। चेज मास्टर विराट कोहली इस जीत के हीरो रहे। उन्होंने 84 रन की पारी खेलकर भारत की अहम भूमिका निभाई।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 265 रन का टारगेट दिया। कप्तान स्टीव स्मिथ (73 रन) और एलेक्स कैरी (61 रन) ने अहम पारी खेली, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट कर दिया। मोहम्मद शमी ने 3, रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए, जिससे भारत को जीतने का मौका मिला।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती ऑस्ट्रेलिया: कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, तनवीर संघा
दुबई में बीच-बीच में बारिश होती रही है, लेकिन इस मैच पर बारिश का कोई असर नहीं पड़ेगा। सेमीफाइनल वाले दिन मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री के साथ मौसम अच्छा रहेगा।
दोनों टीमों के बीच खेले गए 151 मैचों में ऑस्ट्रेलिया 84-57 से आगे है। दूसरी ओर, 10 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला है।