बस्तर संभाग

सुकमा के धनिकोर्ता में रहस्यमयी बीमारी… सीने में दर्द और खांसी के बाद 13 लोगों की मौत..

कांकेर

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के छिंदगढ़ ब्लाक का धनिकोर्ता गांव में रहस्यमयी बीमारी से एक महीने में 13 ग्रामीणों की मौत हो गई है। इन ग्रामीणों को सीने में दर्द और खांसी आने की शिकायत थी। लगातार हो रही मौतों के बाद गांव में भय का माहौल है। जानकारी के मुताबिक गांव के लगभग हर घर में एक मौत हुई है।

स्वास्थ्य अमला जांच के लिए पहुंचा

सुकमा के गांव में एक महीने में 13 लोगों की मौत के बाद स्वास्थ्य अमला जांच के लिए यहां पहुंचा है। हेल्थ टीम में सदस्य ग्रामीणों की जांच कर रहे हैं। इनके खून और यूरिन के सैंपल भी लिए जा रहे हैं।

इधर... गंभीर कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती करने कलेक्टर ने दिए निर्देश

कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विभागों की लंबित योजनाओं और प्रकरणों की समीक्षा की गई। ध्रुव ने पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को जिले के दूरस्थ अंदरूनी क्षेत्रों, स्वास्थ्य केंद्रों, आश्रम-शालाओं और आंगनवाड़ी केंद्रों में समुचित पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।




About author

Kiran Komra

पत्रकारिता के लिए समर्पित



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top