छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ बजट में युवाओं को मेडिकल फील्ड में पढ़ाई के साथ मिलेगी नौकरी...

कांकेर

छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने विधानसभा में वर्ष 2025-26 के लिए 1 लाख 62 हजार 100 करोड़ रुपए का बजट (Chhattisgarh Budget 2025) पेश किया। यह बजट पिछले वर्ष की तुलना में 12% अधिक है।

इस बजट (Chhattisgarh Budget 2025) में युवाओं के लिए शिक्षा और रोजगार को प्राथमिकता दी गई है। प्रदेश में 10 हजार सरकारी भर्तियां निकाली जाएंगी, वहीं मेडिकल और टेक्निकल एजुकेशन सेक्टर में बड़े सुधार किए गए हैं।

प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र को मिलेगा बढ़ावा

छत्तीसगढ़ सरकार ने मेडिकल एजुकेशन और स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत करने के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं। इसके तहत प्रदेश में 6 नए फिजियोथेरेपी कॉलेज और 12 नए नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे। इन कॉलेजों की स्थापना बलरामपुर, दंतेवाड़ा, जांजगीर-चांपा, बीजापुर, कुरूद, जयपुर, नया रायपुर, बैकुंठपुर, कांकेर, कोरबा और महासमुंद जैसे जिलों में की जाएगी। इसके लिए 34 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है।

100 एकड़ में ‘मेडिसिटी’ का निर्माण

छत्तीसगढ़ सरकार ने आयुर्वेदिक कॉलेज के लिए 4 करोड़ और मध्य भारत की सबसे बड़ी खाद्य एवं औषधि प्रयोगशाला के विस्तार के लिए 45 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। साथ ही, रायपुर में NIFT (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी) की स्थापना के लिए 50 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। 100 एकड़ में ‘मेडिसिटी’ का निर्माण होगा, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा मिलेगा।

खेल और संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा

इसके अलावा, छत्तीसगढ़ सरकार ने खेल और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए बड़े कदम उठाए हैं। जशपुर में फुटबॉल स्टेडियम और बैडमिंटन इंडोर हॉल के लिए 5 करोड़, राष्ट्रीय जंबूरी आयोजन के लिए 10 करोड़ और लोक शिक्षण संचालक के नए भवन के लिए 10 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।

शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को मिलेगी रफ्तार

छत्तीसगढ़ बजट 2025 में युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए बड़े ऐलान किए गए हैं। मेडिकल, नर्सिंग और टेक्निकल एजुकेशन में निवेश से शिक्षा का स्तर बढ़ेगा और रोजगार के अवसर मिलेंगे। इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य और खेल के क्षेत्र में भी सरकार ने मजबूत योजनाएं बनाई हैं।




About author

Kiran Komra

पत्रकारिता के लिए समर्पित



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top