
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कांग्रेस के संयुक्त सत्र में टैरिफ़ के सवाल पर भारत, चीन, कनाडा और दक्षिण कोरिया समेत कई देशों को घेरा और इन सभी के ख़िलाफ़ 2 अप्रैल से रेसिप्रोकल टैरिफ़ लगाने का ऐलान किया.
वहीं उन्होंने अपने भाषण में पाकिस्तान की तारीफ़ भी की. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने इस तारीफ़ पर अमेरिकी राष्ट्रपति का शुक्रिया अदा किया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र में कहा, ''दूसरे देश हमारे ख़िलाफ़ वर्षों से टैरिफ़ लगा रहे हैं. अब टैरिफ़ लगाने की हमारी बारी है. यूरोपियन यूनियन, चीन, ब्राज़ील, भारत, मेक्सिको, कनाडा और तमाम दूसरे देश अमेरिका की तुलना बहुत ज्यादा टैरिफ़ लगाते हैं. ये बड़ा अन्याय है.''
अपने भाषण में ट्रंप ने भारत का ख़ास तौर पर ज़िक्र करते हुए कहा, ''भारत अमेरिकी वाहनों पर 100 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाता है. चीन अमेरिकी सामानों पर हमसे दोगुना टैरिफ़ लगाता है. दक्षिण कोरिया का औसत टैरिफ़ (अमेरिका के मुक़ाबले) चार गुना है.''
ट्रंप ने अपने भाषण में कहा, ''टैरिफ़ अमेरिका को फिर से अमीर और महान बनाने के लिए लगाया जा रहा है. इसे अब ज्यादा तेजी से लागू किया जाएगा. इसकी वजह से अर्थव्यवस्था में थोड़ी मुश्किलें आ सकती हैं लेकिन हम इसे संभाल लेंगे.''