
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को खेला जाना है। यह 25 साल बाद है कि दोनों टीमों के बीच किसी आईसीसी ट्रॉफी के लिए भिड़ंत होने जा रही है।
पिछली बार साल 2000 की चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला हुआ था। तब दादा यानी सौरव गांगुली कप्तान थे। नैरोबी में खेले गए फाइनल में सौरव गांगुली की 117 रन की शतकीय पारी पर क्रिस कैन्स के 102 रनों ने पानी फेर दिया था।
यह मुकाबला 15 अक्टूबर 2000 को नैरोबी के जिमखाना क्लब ग्राउंड में खेला गया था। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था। भारत ने 6 विकेट खोकर 264 रन बनाए। सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की सलामी जोड़ी ने टीम इंडिया के लिए शानदार शुरुआत की और 141 रन जोड़े। सचिन जब 69 रन के निजी स्कोर पर थे, तब रन आउट हो गए।
जवाब में न्यूजीलैंड ने शुरुआती विकेट खो दिए। क्रेग स्पीयरमैन और कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग, दोनों जल्दी आउट हो गए। एस्टल और रोजर टूज ने क्रमशः 37 और 31 रनों की छोटी, लेकिन महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। दोनों बल्लेबाजों को अनिल कुंबले ने आउट किया।
केर्न्स 113 गेंदों पर आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 102 रन बनाकर नाबाद रहे। उनकी पारी की बदौलत कीवी टीम ने दो गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। हैरिस ने 46 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम का बहुमूल्य साथ दिया।