
Avengers Doomsday के मेकर्स ने हाल ही में लीक के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि ये लीक सही नहीं था, क्योंकि वो फिल्म के बारे में अभी सबकुछ काफी प्राइवेट रखना चाहते हैं. फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं ऐसे में उनकी कोशिश रहेगी कि अब से इस फिल्म को लेकर कोई भी बात या फिर पिक्चर लीक ना हो.
Avengers Doomsday काफी सुर्खियों में है. कहा जा रहा है कि ये फिल्म Avengers सीरीज की अब तक की सबसे दिलचस्प और बड़ी फिल्म होने वाली है, जो मार्वेल का खोया हुआ चार्म उन्हें वापस दिलाने की काबिलियत रखती है. बीते दिनों इस फिल्म से कुछ Concept Images Leak हो गईं थीं, जिसके बाद फिल्म को लेकर ना काफी बातें सामने आ गईं थीं. ऐसे में अब रूसो ब्रदर्स (Russo Brothers) ने एक बड़ा फैसला ले लिया है.
Avengers Doomsday के मेकर्स ने हाल ही में लीक के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि ये लीक सही नहीं था, क्योंकि वो फिल्म के बारे में अभी सबकुछ काफी प्राइवेट रखना चाहते हैं. फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं ऐसे में उनकी कोशिश रहेगी कि अब से इस फिल्म को लेकर कोई भी बात या फिर पिक्चर लीक ना हो.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फिल्म मई 2027 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ये फिल्म Avengers: Secret Wars की स्टोरीलाइन के साथ जुड़ेगी.हालांकि फिल्म को लेकर इंतजार लंबा है, लेकिन निर्देशक रुसो ब्रदर्स ने इसे लीक और स्पॉइलर से बचाने के लिए एक बड़ा कदम उठाने का तरीका खोज लिया है. फिल्म निर्माताओं ने कहा है कि न तो वो और न ही कोई और मार्वल फिल्म के सेट से फोटोज या फिर वीडियो शेयर करेगा.