बस्तर संभाग

शिवभान सिंह ठाकुर बने सिंगारभाट के उपसरपंच ....

कांकेर

कांकेर से लगे हुए ग्राम पंचायत सिंगारभाट में हुए उपसरपंच के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में शिवभान सिंह ठाकुर ने अपने निकटतम प्रतिद्वद्वी विजय देवनाथ को हराकर उपसरपंच के पद पर काबिज हुए । सिंगारभाठ में कुल 11 वार्ड है जब उपसरपंच के लिए मतदान हुआ तो 11 वार्ड मेम्बर सहित सरपंच ने भी मतदान किया । इस प्रकार उपसरपंच के चुनाव में शिवभान सिंह ठाकुर को 9 वोट और विजय देवनाथ को 3 वोट मिले । इस प्रकार 9 वोट से शिवभान सिंह ठाकुर विजय हुए।

ज्ञातव्य हो कि जब सरपंच और वार्ड पंचों में चुनाव हुआ था तब इसी ग्रुप के अधिकतम वार्ड पचं चुनाव जीत कर आये थे। तभी से ऐसा लग रहा था कि इसी ग्रुप से उपसरपंच बनना तय है जो सही साबित हुआ। नवनिर्वाचित उपसरपंच लगातार ग्राम पंचायत सिंगारभाट के 4 वार्ड पंच निर्वाचित हो चुके है। शिवभान सिंह ठाकुर ग्राम कांग्रेस कमेटी कांकेर ग्रामीण के कोषाध्यक्ष, लेम्प्स कांकेर के उपाध्यक्ष, सहित विभिन्न संस्थाओं में कार्य कर चुके है। उनके उपसरपंच बनने से सिंगारभाट में हर्ष का महौल है और अब वहां की जनता को उम्मीद है कि सरपंच और इसी गांव के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य के साथ तालमेल बैठाते हुए नवनिर्वाचित उपसरपंच शिवभान सिंह ठाकुर गांव के विकास को गति प्रदान करेंगे। उपसरपंच के चुनाव को निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिए पीठासीन अधिकारी उमेश डहरिया सहित ग्राम सचिव राजकुमार सलाम सहित अन्य कर्मचारियों का योगदान रहा । इस अवसर पर ग्राम के समस्त नागरिक जन परिणाम को लेके उत्सुक नजर आये।




About author

Kiran Komra

पत्रकारिता के लिए समर्पित



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top