छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में ACB-EOW की छापेमारी से हड़कंप: 3 अफसरों के 15 ठिकानों पर छापा, कैश, सोना-चांदी, जमीनों के कागजात बरामद...

कांकेर

छत्तीसगढ़ में रविवार को अवकाश के दिन एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के तीन अधिकारियों के 15 ठिकानों पर छापा मारा। सुकमा (Sukma), रायगढ़ (Raigarh), बीजापुर (Bijapur) समेत कई जिलों में कार्रवाई जारी है। इस कार्रवाई से भ्रष्ट अफसरों में हड़कंप मच गया।

किन अधिकारियों के खिलाफ हुई कार्रवाई?

ACB और EOW की जानकारी के अनुसार, जिन अधिकारियों के खिलाफ छापेमारी की गई, वे हैं: श्याम सुंदर सिंह चौहान – समग्र शिक्षा विभाग (Education Department) के सुकमा (Sukma) में पदस्थ DMC अशोक कुमार पटेल – सुकमा के तत्कालीन DFO (District Forest Officer) आनंद जी सिंह – आदिवासी विकास विभाग (Tribal Development Department) में उपायुक्त

कहाँ-कहाँ हुई छापेमारी?

टीम ने सुकमा, छिंदगढ़, रायगढ़, पुसौर, सारंगढ़, बीजापुर, जगदलपुर, गीदम, कोंटा और दंतेवाड़ा में छापेमारी की।

क्या-क्या बरामद हुआ?

कैश (Cash) – लाखों रुपये नकद बरामद सोना-चांदी (Gold & Silver) – बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के गहने जमीन के दस्तावेज (Land Documents) – कई महंगी जमीनों के कागजात बैंकों के लेनदेन (Bank Transactions) – संदिग्ध बैंक ट्रांजैक्शन की जांच जारी

रिश्तेदारों और करीबियों पर भी गिरी गाज

छापेमारी सिर्फ अधिकारियों तक सीमित नहीं रही, बल्कि उनके रिश्तेदारों और करीबियों के ठिकानों पर भी तलाशी ली गई।




About author

Kiran Komra

पत्रकारिता के लिए समर्पित



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top