छत्तीसगढ़

30 मार्च को बिलासपुर आएंगे पीएम मोदी, कई विकास कार्यों की करेंगे शुरुआत...

कांकेर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिलासपुर 30 मार्च को आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। बिल्हा के ग्राम मोहभट्ठा में प्रधानमंत्री की विशाल आमसभा होगी। केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू और उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने रविवार को इस सिलसिले में स्थल निरीक्षण किया।

सभी कामों को सूचीबद्ध करें विभाग

उन्होंने कहा कि हितग्राहियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। आस-पास रहने वाले लोगों को भी किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। सभी विभागों को अपनी जिम्मेदारी पूरी गंभीरता से निभानी है। उन्होंने कहा कि अपने कामों को सूचीबद्व कर लें। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अधिकारियों के साथ की समीक्षा

उन्होंने अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की भी समीक्षा की। इस दौरान विधायक धरमलाल कौशिक, धरमजीत सिंह, सुशांत शुक्ला, महापौर पूजा विधानी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव भीम सिंह, आइजी संजीव शुक्ला, कलेक्टर अवनीश शरण, एसपी रजनेश सिंह सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस के आला अफसर मौजूद थे।

जनता को न हो कोई असुविधा- डिप्टी सीएम

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हजारों करोड़ की सौगात लेकर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं, जो राज्य के लिए गर्व की बात है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि हितग्राहियों और आम जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही, कार्यक्रम के दौरान आसपास के रहवासियों को कोई परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखने को कहा है।




About author

Kiran Komra

पत्रकारिता के लिए समर्पित



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top