छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के इस जिले में चालान काटने का बन गया नया रिकॉर्ड...

कांकेर

शहर में इन दिनों यातायात पुलिस टैफिक नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई कर रही है। जनवरी में यातायात विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा माह चलाकर जागरूक किया था। यातायात पुलिस ने अब ऐसे लोगों पर कड़ाई शुरू कर दी है जो आए दिन सड़कों में ट्रैफिक नियमों को धता बताकर मनमाने तरीके से वाहन चलाते हैं।

ऑनलाइन हो रही निगरानी

शहर में ऐसे वाहन चालकों पर सीसीटीवी कैमरे से ऑनलाइन नजर रख रही है जो शहर के भीतर अपनी मनमानी करते हैं। पिछले दो महीनों में लगभग 2500 वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 19.44 लाख रूपए समन शुल्क वसूल किया है जो एक रिकार्ड है। इस कार्रवाई में सिग्नल तोड़ने, तीन सवारी चलने, हेलमेट और सड़क पर वाहन चलाते मोबाइल से बात करने वालों की संया सबसे अधिक है।

समझाइश के साथ कार्रवाई

यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों को कार्रवाई के साथ समझाइस भी दी जा रही है। इसके लिए यातायात पुलिस ने गत दिनों शहर में ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहर को तीन जोन में बांटा गया है जिनके प्रभारी भी नियुक्त किया गया है। ऐसे में आने वाले समय में यह अभियान और तेज होने की संभावना है।

इन्टरसेप्टर वाहन से कार्रवाई में तेजी

यातायात पुलिस बस्तर में इन्टरसेप्टर वाहन मिलने के बाद दो महीने के भीतर ही एनएच सहित शहर के सड़कों पर तेज रतार में दौड़ रही वाहनों पर शिकंजा कसते हुए ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। यातयात विभाग के मुताबिक कार्रवाई किए गए वाहनों में यातायात के नियमों का उल्लंघन करते हुए तेज रतार वाहन, ब्लैक शीशे वाले वाहन शराब के नशे में चालक व तेज आवाज में हार्न बजाने वाले वाहन शामिल है।

कार्रवाई होगी

यातायात डीएसपी संतोष जैन ने बताया कि यातायात पुलिस शहर में प्रेशर हार्न और तेज गति से वाहन चालाने वाले वाहन चालकों पर प्रमुख रूप से नजर रख रही है। आने वाले समय में इस तरह के वाहन जप्त किए जाएंगे।




About author

Kiran Komra

पत्रकारिता के लिए समर्पित



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top