
तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कुम्हारी थाना प्रभारी जेआर कुर्रे ने बताया आरोपियों के कब्जे से 35 किलो 900 ग्राम गांजा, कार, मोबाइल और नकदी जब्त किया गया है।
बागबाहरा से गांजा लेकर दुर्ग भिलाई में खपाने आए तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कुम्हारी थाना प्रभारी जेआर कुर्रे ने बताया आरोपियों के कब्जे से 35 किलो 900 ग्राम गांजा, कार, मोबाइल और नकदी जब्त किया गया है।
74 किलो गांजा के साथ पुलिस ने दो तस्कर को दबोचा, बिहार जाने के फिराक में थे आरोपी
आरोपियों में छावनी कैंप-1 संतोषी पारा निवासी जय मील्लू सोनकसरे (32 वर्ष), मॉडल टाउन वार्ड-2 राम प्रकाश सिंह (54 वर्ष) और दुर्ग गंजपारा के भगवान दास मानिकपुरी (30 वर्ष) शामिल हैं। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।