भारत

भारत की जीत के बाद 3 घंटे तक महू में मचा उत्पात… अब बलवा, मारपीट, आगजनी, तोड़फोड़ के 4 के दर्ज, 13 गिरफ्तार...

कांकेर

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाते समय मध्य प्रदेश के महू में बवाल मचा था। कुछ लोगों को यह बात रास नहीं आई थी कि भारत की जीत का जश्न मनाया जा रहा है। रविवार रात की घटना के बाद अब शहर में शांति है। हालांकि भारी पुलिस बल तैनात है। आरोपियों की पहचान कर एक्शन लिया जा रहा है।

डॉ. आंबेडकर नगर (महू) में रविवार रात भारत के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद निकले जुलूस के दौरान हुए उपद्रव के कारण तीन घंटे तक अराजक स्थिति बनी रही। पुलिस ने चार प्रकरण दर्ज किए हैं। इसमें बलवा, मारपीट, आगजनी, तोड़फोड़ की धाराओं के तहत करीब 40 नामजद व अन्य पर एफआईआर दर्ज की गई है। 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है।

छावनी में तब्दील हुआ महू

300 से अधिक पुलिस बल हथियारों के साथ तैनात कर महू को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। साथ ही छह ड्रोन के माध्यम से सभी क्षेत्रों में निगरानी की जा रही है। घटना में 13 लोगों के घायल होने की जानकारी है।

देशद्रोही हरकत सहन नहीं करेंगे : उषा ठाकुर

विधायक उषा ठाकुर ने बयान दिया कि यदि वीडियो में उपद्रव करने वाले चिह्नित हो रहे हैं, तो मुख्यमंत्री से बुलडोजर चलाने की कार्रवाई के लिए निवेदन करेंगे। कहीं से भी कोई सिर उठा तो कठोर सबक सिखाएंगे। कोई देशद्रोही हरकत सहन नहीं की जाएगी।

कुछ लोगों पर रासुका की कार्रवाई करेंगे : कलेक्टर

कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने स्थिति को संभाला और प्रशासन की टीम भी पहुंची। 13 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। कुछ लोगों पर रासुका की भी कार्रवाई भी करेंगे। कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।




About author

Kiran Komra

पत्रकारिता के लिए समर्पित



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top