बीजापुर.
जिला बीजापुर के मोदकपाल थानाक्षेत्र के हल्बापारा में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी में विस्फोट, सीआरपीएफ के 2 जवान जख्मी। इस विस्फोट से दोनों जवानों को आई मामूली चोट।
नक्सलियों द्वारा किसी बड़ी घटना को अनजाम देनें की आशंका जतायी जा रही हैं। सीआरपीएफ के घायल हुए जवान बालकिशन और सनीदुल इस्लाम ।
घायल दोनों जवानों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। आर.ओ.पी. पर निकले थे जवान। मोदकपाल थानाक्षेत्र के हल्बापारा में हुआ आईईडी ब्लास्ट।