
छत्तीसगढ़ में इन दिनों गर्मी का असर बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अगले तीन दिनों तक कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. 16 मार्च से प्रदेश के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश शुरू होने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. वहीं, 18 मार्च से पूरे प्रदेश में अधिकतम तापमान में गिरावट होने के संकेत हैं.
प्रदेश में इन दिनों गर्मी लगातार बढ़ रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान सारंगढ़-भिलाईगढ़ में सबसे ज्यादा तापमान 39.9°C दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान बलरामपुर-रामानुजगंज में 12°C तक पहुंच गया. रायपुर और बिलासपुर में अधिकतम तापमान 39°C दर्ज किया गया, जबकि अंबिकापुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 13.4°C रहा.
आपको बता दें, कि प्रदेश में फिलहाल मौसम शुष्क बना रहेगा, लेकिन 16 मार्च से कुछ जिलों में बारिश की संभावना है. इसके चलते तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. 18 मार्च के बाद पूरे प्रदेश में अधिकतम तापमान में गिरावट आने की संभावना जताई जा रही है. वहीं आज राजधानी रायपुर में 13 मार्च को मौसम साफ रहेगा. यहां अधिकतम तापमान 39°C और न्यूनतम तापमान 22°C रहने का अनुमान है.
इस समय पश्चिमी अफगानिस्तान और आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. इसका प्रभाव अगले कुछ दिनों में प्रदेश के मौसम पर देखने को मिल सकता है.
छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में आज, 13 मार्च 2025 को गर्मी का असर बना रहेगा. रायपुर और बिलासपुर संभाग में अधिकतम तापमान 39°C और न्यूनतम तापमान 22°C के आसपास रहने की संभावना है. दुर्ग और सरगुजा संभाग में अधिकतम तापमान 38-39°C जबकि न्यूनतम तापमान क्रमशः 21-22°C रह सकता है. बस्तर और अन्य दक्षिणी जिलों में अधिकतम तापमान 36-37°C तथा न्यूनतम तापमान 18-20°C के बीच रहने की संभावना है. प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में रात के तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है.