
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के भखारा रोड पर तेलीनसत्ती नाम का गांव है. आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां 12वीं शताब्दी के बाद से अबतक होलिका दहन नहीं किया गया है. ग्रामीणों का यह भी मानना है कि जो लोग युगों से चली आ रही परंपरा को नहीं मानते, उनके साथ बुरा होता है या उनकी मृत्यु तक हो जाती है.
बुजुर्गों के अनुसार गांव की एक महिला की जिस शख्स के साथ शादी तय हुई थी, उसकी बलि दी गई थी. जिसके बाद उस महिला ने खुद को आग के हवाले कर दिया. लोग कहते हैं कि उस महिला को सती कहा गया. इस घटना के बाद से ही तेलीनसत्ती गांव के लोगों ने होलिका दहन नहीं किया है.
ग्रामीण कहते हैं कि हमारे बुजुर्ग यह भी बताते हैं कि मौत के बाद भानुमति ग्रामीणों के सपने में आती और दाह संस्कार करने से मना करती थी. ऐसा नहीं करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की बात भी कहती थी. यही वजह है कि इस गांव में 12वीं शताब्दी से कोई दाह संस्कार नहीं होता. गांव में किसी की मौत होने पर पड़ोस के गांव में ले जाकर अंतिम संस्कार किया जाता है. गांव में होलिका दहन नहीं करते हैं, यहां चिता भी नहीं जलाते हैं-पुनिया बाई, ग्रामीण होली नहीं जलाते हैं, रंग गुलाल बस खेलते हैं. यहां दाह संस्कार भी नहीं होता, दूसरे गांव में अंतिम संस्कार करते हैं-हरीश राम, ग्रामीण
खास बात यह भी है कि तेलीनसत्ती गांव में दशहरा में रावण नहीं जलाया जाता. ग्रामीण कहते हैं कि ''परंपरा का पालन नहीं करने पर ग्रामीणों को विपत्ति का सामना करना पड़ता है.'' परंपरा का निर्वाह करने की हिदायत देते हैं बुजुर्ग-इस परंपरा का निर्वाह करने की वजह से अब तक हजारों टन लकड़ी स्वाहा होने से बच गई है. गांव की आबोहवा भी प्रदूषण से बची हुई है. लोगों का कहना है कि इस परंपरा की जानकारी गांव के बुजुर्गों ने नई पीढ़ी को दी है. वो इस परंपरा को कभी न तोड़ने की हिदायत भी देते हैं.
तेलीनसत्ती गांव में नियम है कि किसी भी प्रकार का दाह संस्कार न करें, अन्यथा आपदाओं का सामना करना पड़ेगा. इस गांव में सिर्फ होली ही नहीं, बल्कि दशहरा में रावण नहीं जलाया जाता. यहां कोई चिता भी नहीं जलाई जाती है. गांव में किसी के निधन पर उसका अंतिम संस्कार गांव से बाहर किया जाता है. ये बातें इस दौर में अविश्वसनीय, अकल्पनीय लग सकती हैं, लेकिन परंपरा आज भी निभाई जा रही है.