छत्तीसगढ़

मादा भालु ने किया जंगलवार के जवान के ऊपर जान लेवा हमला....

कांकेर,

कांकेर के सिंगारभाट स्थित जंगलवार कॉलेज में पेट्रोलिंग के दौरान जवान पर भालु ने जानलेवा हमला किया है जवान का नाम अनिल बैग 54 वर्षीय बताया जा रहा है

हमले के बाद घायल अवस्था में जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती जहां जवान के गम्भीर अवस्था को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रिफर किया है ।

सुबह 6 बजे जंगलवार कॉलेज के झाड़ियों में छुपा था भालू, भालू के हमले के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है ।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top