
अलवर जिले के गांव पलखड़ी के एक 12 वर्षीय बच्चे को ऐसी चीज की लत लग गई है कि अब डॉक्टर भी उसे ठीक नहीं कर पा रहे हैं. इस लत के कारण बच्चा चिड़चिड़ा हो रहा है, जिससे परिवार के लोग काफी परेशान हैं.
अलवर जिले के गांव पलखड़ी के एक 12 वर्षीय तस्लीम को पेट्रोल सूंघने की लत लग गई है, जिसके लिए अब पेट्रोल उनके जीवन की सबसे बड़ी जरूरत बन गई है. तस्लीम के मामा अजहरुद्दीन ने बताया कि जब ये करीब 2 वर्ष का था, तो सबसे ज्यादा बाइक पर बैठता था. इसकी वजह से इसको पेट्रोल सूंघने की लत लग गई, जो अब उसके लिए जीवन की सबसे बड़ी जरूरत बन गई है. तस्लीम हर समय पेट्रोल से भरी बोतल को अपने मुंह के समीप लगाए रखता है. इसको पेट्रोल सूंघने की लत से छुटकारा दिलाने और इलाज के लिए अलवर व जयपुर के अस्पतालों में डॉक्टर के पास लेकर गए, लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ.
बच्चे की पेट्रोल सूंघने की आदत को लेकर डॉक्टर से बात की, तो मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. योगेन्द्र कुमार शर्मा ने Local 18 को बताया कि इस तरह की बीमारी को वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ को दिखाने की आवश्यकता है. साथ ही बच्चे को काउंसलिंग व जांच आवश्यक रूप से चाहिए. चिकित्सा विभाग की ब्लॉक स्तर की टीम एवं बाल सुरक्षा कार्यक्रम की टीम के माध्यम से उनका इवेल्यूएशन करवाकर पहले तो उनको अलवर के सामान्य अस्पताल में डॉक्टर को दिखाएं. अगर आवश्यकता पड़े, तो जयपुर में बच्चों के जेके लोन अस्पताल में स्पेशिलिस्ट के पास बालक को भिजवाने की व्यवस्था कराए.