

कांकेर समिति के आयोजको से जानकारी प्राप्त हुई कि इस बार नवरात्र में 7 अक्टूबर से लेकर 14 अक्टूबर तक नवरात्रि के दौरान गरबा सिटी सेंटर मॉल की टॉप फ्लोर पर किया जाना तय किया गया है। जिसमें कोविड - 19 के नियमों का पालन करते हुए सीमित लोगों के बीच रास गरबा किया जाएगा।
समिति के आयोजकों ने यह जानकारी दी कि निपूर्ण प्रशिक्षकों द्वारा गरबा का प्रशिक्षण निशुल्क रूप से सिटी सेंटर मॉल के टॉप फ्लोर पर 27 सितंबर से दिया जा रहा है जिसमें सभी वर्ग, आयु एवं समाज के लोग जाकर भाग ले सकते हैं। उक्त प्रशिक्षण एवं अभ्यास सत्र का प्रचार प्रसार सोशल मीडिया के विभिन्न ऐप्स में युवाओं के बीच जोरों से जारी है।
सभी वर्गों एवं समाजों की युवतियां, महिलाएं एवं नवयुवक सिटी सेंटर मॉल के टॉप पर रोजाना पहुंच रहे हैं। जिन्हे विभिन्न प्रकार के गरबा के स्टेप्स उन्हें करने में प्रशिक्षण मिल रहा है और वे दक्षता के साथ गरबा सिख रहे है।
कार्यक्रम की आयोजक आयोजक समितियों मेंकांकेर फ्रेंड्स क्लब सखी संगिनी सिटी वूमेंस क्लब सुनहरे कदम लायनेस क्लब कांकेर शिव मंदिर समिति श्री सत्य साईं सेवा संगठन सरस्वती कला मंच एवं उड़ान सब मिलकर साथ करवा रहे हैं।