स्वास्थय

मोमोज की फैक्ट्री में 60 किलो सड़ा चिकन जब्त फ्रिज में मिला कुत्ते का कटा हुआ सिर..

कांकेर

पंजाब के मोहाली में एक मोमोज फैक्ट्री से कुत्ते का कटा हुआ सिर मिलने से हड़कंप मच गया. साथ ही 60 किलो बदबूदार फ्रोजन चिकन भी जब्त किया गया है. प्रशासन तब हरकत में आया, जब स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस वीडियो में सड़ी-गली सब्जियों के साथ फैक्ट्री के अंदर की गंदगी नजर आ रही है. जानकारी के मुताबिक, इस फैक्ट्री में बनने वाले मोमोज, शहर भर के स्ट्रीट वेंडर्स को दिए जाते हैं.

फ्रिज से मिला कुत्ते का सिर

हेल्थ और नगर निगम की टीमों ने मोहाली के गांव मटौर में सर्च अभियान चलाया. इस दौरान उन्हें फ्रिज से कुत्ते का सिर मिला.

मोहाली के असिस्टेंट फूड सेफ्टी कमिश्नर डॉ. अमृत वारिंग ने कहा

"फैक्ट्री चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस को भी सूचित किया गया है. मोमोज और स्प्रिंग रोल बनाने वाली फैक्ट्री की जांच की जा रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि कुत्ते का मांस इस्तेमाल किया गया था या नहीं. कुत्ते का सिर जांच के लिए पशु चिकित्सा विभाग को भेजा गया है. साथ ही मोमोज, स्प्रिंग रोल और चटनी के नमूने भी भेजे गए हैं."

मोहाली के जिला स्वास्थ्य अधिकारी (DHO) ने 16 और 17 मार्च को मटौर और आसपास के इलाकों में छापेमारी की. ये छापेमारी स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद की गई. इस दौरान फैक्ट्री से फ्रोजन मांस और एक क्रशर मशीन भी मिली है. फैक्ट्री चलाने वाले नेपाल के लोग बताए गए हैं.

मोहाली की सिविल सर्जन डॉ. संगीता जैना ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा

"हमने कार्रवाई शुरू कर दी है और फैक्ट्री के मालिक और विक्रेताओं दोनों के बारे में डिप्टी कमिश्नर (DC) और पुलिस को सिफारिशें दी हैं. लिखित रिपोर्ट जमा होने के बाद, हम आगे की कार्रवाई करेंगे."




About author

Kiran Komra

पत्रकारिता के लिए समर्पित



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top