भारत

रिचार्ज खत्म होते ही कट जाएगी बिजली 1 जून से प्रीपेड स्मार्ट मीटर सिस्टम लागू...

कांकेर

बिजली विभाग के ईई एपी सोनी ने बताया कि स्मार्ट मीटर में चिपयुक्त सिम लगा हुआ है। मीटर लगाने के समय प्रत्येक उपभोक्ता के मोबाइल नंबर को रजिस्टर्ड किया गया है।

धमतरी जिले में भी 1 जून से प्रीपेड स्मार्ट मीटर सिस्टम लागू किया जा रहा है। बिजली की जितनी खपत होगी उतने का रिचार्ज कराना होगा। हालांकि अब तक बिजली के सभी उपभोक्ताओं के घर-दुकानों में नया स्मार्ट मीटर नहीं लग पाया है, लेकिन जिनके घर-दुकानों में स्मार्ट मीटर लग गए हैं उन्हें 1 जून से सरप्लस बिजली सुविधा के लिए रिचार्ज कराना होगा।

धमतरी संभाग में लग चुके स्मार्ट मीटर

धमतरी संभाग में 1.36 लाख उपभोक्ता है। 31 मार्च 2025 तक सभी घरों-दुकानों में स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक 36 हजार घरों में स्मार्ट मीटर लगाया जा चुका है। स्मार्ट मीटर लगाने का काम टाटा कंपनी कर रही है। बिजली विभाग के ईई एपी सोनी ने बताया कि धमतरी संभाग में कुल 36 हजार स्मार्ट मीटर लगाया जा चुका है।

रिचार्ज समाप्त होने के पहले मिलेगा मैसेज

स्मार्ट मीटर में छोटा मॉडम लगा रहेगा। इसे सर्वर के साथ उपभोक्ताओं के मोबाइल से कनेक्ट किया जाएगा। उपभोक्ताओं को हर समय जानकारी उपलब्ध रहेगी कि उनके पास कितना बैलेंस बचा है और वे कितनी यूनिट बिजली का उपयोग कर सकते हैं। रिचार्ज खत्म होने के 7 दिन पहले ही उपभोक्ताओं के फोन पर बैलेंस रिचार्ज का मैसेज आएगा। बैलेंस खत्म होने के बाद भी 300 रूपए तक का क्रेडिट उपभोक्ताओं को दिया जाएगा। इस बीच उन्हें रिचार्ज कराना होगा। अगला रिचार्ज कराने पर यह रकम काट ली जाएगी।

यूपीआई से कर सकेंगे रिचार्ज

बिजली विभाग के ईई एपी सोनी ने बताया कि स्मार्ट मीटर में चिपयुक्त सिम लगा हुआ है। मीटर लगाने के समय प्रत्येक उपभोक्ता के मोबाइल नंबर को रजिस्टर्ड किया गया है। इसी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से किसी भी यूपीआई से बीपी नंबर डालकर 1 मिनट में स्मार्ट मीटर को रिचार्ज किया जा सकेगा। बिजली विभाग द्वारा अलग से एप्लीकेशन लांच किया जाएगा। किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में भी बिजली बिल का भुगतान किया जा सकेगा। हालांकि यह अभी प्रक्रिया में है।




About author

Kiran Komra

पत्रकारिता के लिए समर्पित



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top