छत्तीसगढ़

सिहावा चौक में हादसा डिवाइडर पर चढ़ी बस, मची चीख पुकार...

कांकेर

शुक्रवार की सुबह धमतरी में एक बस का एक्सीडेंट हो गया. यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और स्ट्रीट लाइट पोल से जा टकराई.

जानकारी के अनुसार बस महिंद्रा ट्रेवल्स की है, जो केशकाल से रायपुर की ओर जा रही थी. बस में लगभग 50 यात्री सवार थे. सुबह सुबह सिहावा चौक के पास बस हादसे का शिकार हो गई. दरअसल एक सायकल सवार को बचाने के चक्कर में ड्राइवर का बस से कंट्रोल हट गया. नतीजतन, बस पहले डिवाइडर से टकराई और फिर एक खंभे से जा भिड़ी.

इस हादसे में दो यात्री जखमी हुए हैं. एक्सीडेंट होते ही इलाके में अफरा तफरी मच गई. आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे और यात्रियों को बाहर निकाला. राहगीरों ने फौरन पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने हालात संभाला और घायलों को अस्पताल रवाना किया. गनीमत रही कि कोई बड़ा घटनी नहीं हुई.

यातायात एएसआई चंद्रशेखर देवांगन ने बताया कि सुबह करीब साढ़ 8 बजे महिंद्रा ट्रेवल्स की बस जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही थी. उसी समय अचानक सिहावा चौक में एक व्यक्ति को बचाने के दौरान ड्राइवर ने बस को डिवाइडर पर चढ़ा दिया. बस में 40 से 50 यात्री थे, सभी सुरक्षित है. ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई थी. बस को हटाकर ट्रैफिक बहाल किया गया.




About author

Kiran Komra

पत्रकारिता के लिए समर्पित



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top