
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3 घंटों में जशपुर में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि, सतही हवा, बिजली और बारिश के साथ तेज़ आंधी आने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में आज सुबह से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। भीषण गर्मी के बीच मौसम में हुए बदलाव ने लोगों को राहत दी है। इसी कड़ी में प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। सूरजपुर में तेज हवाओं के साथ गरज-चमक के बीच बारिश शुरू हो गई है। काले बादल आसमान में घेर चुके हैं और लगातार बारिश की संभावना जताई जा रही है।
आने वाले 48 घंटों में राज्य के अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। रायपुर, बिलासपुर, बस्तर और सरगुजा संभागों के लिए विशेष रूप से येलो अलर्ट (Rain Alert) जारी किया गया है। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और खराब मौसम के दौरान यात्रा से बचने की सलाह दी है।
राज्य के उत्तरी और मध्य हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि का सबसे अधिक प्रभाव देखा गया है। बलरामपुर जिले के लहसुनपाट और सामरीपाट क्षेत्रों में इतनी अधिक ओलावृष्टि हुई कि सड़कें और खेत बर्फ की चादर से ढक गए। बर्फ की चादर की वजह से कश्मीर का नजारा देखने को मिला।
छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियां एक्टिव हो गई हैं। प्रदेश में आज और कल मौसम विभाग ने तेज आंधी के साथ बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है। इसके अलावा 23 मार्च को (CG Weather Update) बादल रहेंगे।