छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी रायपुर स्टेडियम में होगा भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मैच...

कांकेर

छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मैच रायपुर में आयोजित होगा। यह मैच 3 दिसंबर 2025 को परसदा स्थित शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। बीसीसीआई (BCCI) ने कोलकाता में बैठक के दौरान इस दौरे को अंतिम रूप दिया।

टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली और दूसरा गुवाहाटी में होगा

गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में यह पहला टेस्ट मैच होगा, जो 22-26 नवंबर के बीच आयोजित होगा। वनडे सीरीज 30 नवंबर से रांची में शुरू होगी। रायपुर में दूसरा वनडे 3 दिसंबर को खेला जाएगा, जबकि तीसरा मैच 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में होगा।

लखनऊ और अहमदाबाद में आयोजित किए जाएंगे मैच

टी-20 सीरीज के मैच 9, 11, 14, 17 और 19 दिसंबर को क्रमशः कटक, नागपुर, धर्मशाला, लखनऊ और अहमदाबाद में आयोजित किए जाएंगे।

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम पहले भी आईपीएल (IPL) और घरेलू मैचों की मेजबानी कर चुका है। लेकिन वनडे मैच के आयोजन से छत्तीसगढ़ के क्रिकेट फैंस में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।




About author

Kiran Komra

पत्रकारिता के लिए समर्पित



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top