नेशनल हाइवे 30 में हुए सड़क हादसे के बाद गुस्साई भीड़ को कांकेर कलेक्टर चन्दन कुमार ने अपनी सूझबूझ से शांत कराया। कलेक्टर ने आक्रोशित ग्रामीणों को सख्त हिदायत दी कि कोई भी कानून अपने हाथ में नहीं लेगा, ऐसा करने पर उस पर कार्रवाई की जाएगी।
जगदलपुर मुख्य मार्ग पर शनिवार शाम 7 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया, नेशनल हाइवे 30 में विपरीत दिशा में आ रही तेज रफ्तार गिट्टी से भरा हाइवा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक दुकान में घुस गया।
इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, इसके बाद गुस्साई भीड़ ने जमकर हंगामा किया, 6 घंटे नेशनल हाइवे जाम रहा, गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई, सड़क हादसे में हाइवा का ड्राइवर भी फंस गया।
जिसे निकालने में प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी, क्रेन और 2 जेसीबी की मदद से हाइवा को निकाला गया, इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों से मदद मांगी और सुरक्षित हाइवा चालाक को निकाल जिला अस्पताल रेफर किया।