
भारत में इलेक्ट्रिक कारों की मांग तेजी से बढ़ रही है। हाल ही में हुए ऑटो एक्सपो 2025 में कई नई इलेक्ट्रिक कारों को पेश किया गया, जिनमें से कुछ जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली हैं। आइए नजर डालते हैं उन इलेक्ट्रिक कारों पर जो कुछ महीनों के भीतर भारत में लॉन्च होने वाली हैं।
भारत में इलेक्ट्रिक कारों की मांग तेजी से बढ़ रही है। उपभोक्ताओं की सोच में बदलाव, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार और नई तकनीकों के आने से कई कंपनियां इस बाजार में उतर रही हैं। कई कार निर्माता इस क्षेत्र में अपने-अपने मॉडल लॉन्च कर रहे हैं। होंडा, टोयोटा, जीप जैसी कुछ कंपनियों को छोड़कर भारत में ज्यादातर कार निर्माता अपनी-अपनी इलेक्ट्रिक कारों के साथ बाजार में उतर चुके हैं। देश की सबसे बड़ी पैसेंजर व्हीकल निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भी अब अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने के लिए तैयार है।
मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti Suzuki e Vitara (मारुति सुजुकी ई-विटारा) जल्द ही भारत में लॉन्च होने जा रही है। इसे पहले eVX कॉन्सेप्ट के रूप में दिखाया गया था और इस बार ऑटो एक्सपो 2025 में इसका प्रोडक्शन मॉडल पेश किया गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक, यह कार फुल चार्ज पर 500 किलोमीटर तक की रेंज देगी। इसमें 49 kWh की बैटरी होगी, जो 142 bhp की पावर और 192.5 Nm का टॉर्क जनरेट करेगी। मारुति सुजुकी इस कार के जरिए भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने और टॉप पोजीशन हासिल करने की कोशिश कर रही है।
एमजी मोटर अपनी नई प्रीमियम कार MG M9 (एमजी एम9) इलेक्ट्रिक MPV को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। यह कार ऑटो एक्सपो 2025 में दिखाई गई थी और इसे भारत में एमजी के प्रीमियम रिटेल नेटवर्क, एमजी सिलेक्ट के जरिए बेचा जाएगा। यह बड़ी और लग्जरी MPV सात लोगों के बैठने की क्षमता के साथ आएगी। इसमें 90 kWh की बैटरी दी गई है, जो 430 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करेगी।