
इन दिनों सुकमा जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो काफी पुराना है, लगभग 22 मार्च 2022 का बताया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर कलेक्टोरेट कार्यालय सुकमा का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो 22 मार्च 2022 का बताया जा रहा है। यह वीडियो उस समय का है जब 20 सूत्रीय मांगों को लेकर सर्व आदिवासी समाज द्वारा कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया गया था।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस वीडियो का वर्तमान परिस्थितियों से कोई संबंध नहीं है और यह कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा भ्रम फैलाने के उद्देश्य से वायरल किया जा रहा है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बिना सच्चाई जाने इस तरह के वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा न करें।
CG News: शासन-प्रशासन पर भरोसा बनाए रखें। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार एवं प्रशासन जनता की भलाई और जिले के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रहे हैं। कलेक्टर ध्रुव ने सभी नागरिकों से सोशल मीडिया पर इस तरह की भ्रामक और असत्यापित जानकारी को प्रसारित करने से बचने और समाज में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने में सहयोग का आग्रह किया है।