बस्तर संभाग

नक्सलियों का कमांड इन चीफ गिरफ्तार...

कांकेर

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा में जवानों की हत्या करके जंगल में छिपे नक्सली जवानों के हत्थे चढ़ गए हैं। पकड़े गए दोनों नक्सलियों पर दो लाख रुपए के इनामी बताए जा रहे हैं। इनमें से एक नक्सलियों का कमांड इन चीफ बताया जा रहा है। यह पूरा मामला सुकमा के जगरगुंडा थाना क्षेत्र का है।

नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबल द्वारा अभियान चालाया जा रहा है। सुरक्षा बलों के जवान इसी अभियान के तहत जगरगुंडा के इलाके में निकले हुए थे। इसी दौरान दो लोग जवानों को देखकर भागने लगे और जंगल में छिपने लगे।पुलिस और जवानों ने घेराबंदी करके दोनों को दबोच लिया.ये दो लाख रुपए के इनामी हैं।

गिरफ्तार नक्सली मुचाकी हुर्रा ग्रामीण की हत्या,सड़क निर्माण के दौरान आईईडी विस्फोट कर जेसीबी वाहन चालक को घायल करने की घटना में भी शामिल रहा है। इस पर थाने में मामला भी दर्ज है।

25 फरवरी 2023 को जगरगुंडा के आश्रमपारा के आगे सिंगाराम रोड टी-पाईण्ट के पास 300-400 की संख्या में वर्दीधारी/सादे वेशभूषा हथियारबंद नक्सलियों ने जवानों पर हमला किया था। जवानों ने भी नक्सलियों के हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया था। हमले के बाद ये सभी जंगल में छिप गए थे।

इस हमले में शामिल नक्सलियों की पुलिस तलाश कर रही है। इसी की पतासाजी के लिए जवानों की टीम जगुरगुंडा के इलाके में निकली हुई थी। घेराबंदी कर ग्राम बैनपल्ली से मुचाकी सन्नू पिता मंगू (सीएनएम उपाध्यक्ष), मिलिशिया कमांड इन चीफ मुचाकी हुर्रा को पकड़ा गया है।




About author

Kiran Komra

पत्रकारिता के लिए समर्पित



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top