
डांस अकादमी मतलब डांस के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जहां से आप ले सकते हैं अगर आप एक अच्छा डांसर बनना चाहते तो आप को किसी डांसिंग इंस्टिट्यूट में जाकर प्रशिक्षण लेनी चाहिए | आपके कांकेर शहर में डी स्पेस अकादमी के नाम से डांस क्लास चल रही है जो मस्जिद चौक के पास स्थित पोताई प्लाजा में 2nd फ्लोर में है | जहाँ तरह तरह की डांस ट्रेंनिंग दी जाती है, इस संथा के मालिक गौरव टांडिया के द्वारा डांस का कोर्स भी कराया जाता है
हमारे संस्थान में सभी प्रकार की नृत्य शैलियों का प्रशिक्षण दिया जाता है, जिनमें हिप-हॉप, समकालीन, लॉकिंग, पॉपिंग, टॉलीवुड, छालीवुड आदि शामिल हैं। हमारे संस्थान में शारीरिक फिटनेस के लिए योग और जुम्बा भी करवाया जाता है |
डांस प्रैक्टिस के लिए पर्याप्त जगह मिलेगी, जिसमे आप 50 लोग एक साथ डांस कर सकते हैं, सामने एक आईना है जिसे देखकर आप प्रैक्टिस कर सकते हैं, एक घंटे की क्लास है जिसमें आप चाहें तो अलग से रहकर प्रैक्टिस कर सकते हैं, म्यूजिक सिस्टम भी उपलब्ध है| हमारी संस्था में 1 अप्रैल 2025 से समर क्लास शुरू होने जा रही है जिसका लाभ आप सभी उठा सकते हैं जिसमें बच्चों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे तथा समर क्लास समाप्त होने के बाद वीडियो भी शूट किया जाएगा। उम्र की सीमा नहीं रखी गयी |