छत्तीसगढ़

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ . . .

रायपुर.

रायपुर जिला अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय-अशासकीय कक्षा-11वीं, कक्षा-12वीं, महाविद्यालयो, विश्वविद्यालयो, इंजीनियरिंग काॅलेज, मेडिकल काॅलेज, नर्सिग कॉलेज, आई.टी.आई, एवं पॉलिटेक्निक आदि में अध्ययनरत् अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति प्रदान किया जाना है। इसकी पात्रता रखने वाले सभी विद्यार्थियों को शिक्षा सत्र 2021-22 से ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 10वीं से उच्चतर) में आवेदन करने के लिए लोक सेवा केन्द्र द्वारा जारी ऑनलाईन आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र बनवाना अनिवार्य होगा।

आदिवासी विकास विभाग रायपुर के सहायक आयुक्त श्री तारकेश्वर देवागंन ने बताया कि विद्यार्थियों को edistrict.cgtate.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। विद्यार्थियों के आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि या पता में कोई त्रुटि हो तो विद्यार्थी अनिवार्य रूप से सुधार करा ले। इसके साथ ही विद्यार्थी द्वारा पोर्टल पर प्रदाय किये गये बैंक खाते की सीडिंग आधार नम्बर से करवाना अनिवार्य होगा।

उन्होंने बताया कि पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति पोर्टल प्रारंभ होने से पूर्व विद्यार्थी लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से आय, जाति एवं मूल निवास प्रमाण पत्र ऑनलाईन प्राप्त कर ले। इसके साथ ही जिन विद्यार्थियों का पूर्व में ऑफलाईन उक्त प्रमाण पत्र तैयार हो चुका है, वे भी ऑनलाईन अपडेट अनिवार्य रूप से करा लें।




About author

Kiran Komra

पत्रकारिता के लिए समर्पित



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top