तालाकुर्रा में कलेक्टर ,जिला सीईओ,जनपद सीईओ,जनपद सदस्य की उपस्थिति में गृह प्रवेश हुआ संपन्न........

प्रधान मंत्री आवास योजना गरीब और जरुरतमंदों के सपनो को साकार कर रही है कांकेर जिले से लगभग 30 किलोमीटर दूर ग्राम तालाकुर्रा में अपनी मेहनत और प्रधान मंत्री आवास योजना के लाभ से अपने परिवार के लिए नए और पक्के मकान का सपना साकार किया | गांव में उपस्थित सरपंच महोदय ने कहा सरकार की हर महत्वकांची योजना का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचे | यहां कुछ लोग कच्चे मकान में रहते थे जहां बरसात के समय में बहुत सी कठनाइयों का सामना करना पड़ता था |बारिश के समय में पानी के टिपकने से घर के अंदर गंदगी हो जाती थी जिस घर में छोटे बच्चे है वह और भी परेशानियों का सामना करना पड़ता था जमीन गीली होने के साथ जहरीली जीव जंतु के आने का खतरा बना रहता था लेकिन प्रधान मंत्री आवास योजना के चलते गांव के गरीबों को बहुत ही लाभ प्राप्त हुआ है |

कलेक्टर, जिला सीईओ,जनपद सीईओ,जनपद सदस्य महोदय स्वयं आये थे गृह प्रवेश में

कांकेर जिले के कलेक्टर निलेश कुमार गृह प्रवेश में उपस्थित रहे , उनके साथ जिला सीईओ, जनपद सीईओ, और जनपद सदस्य भी आये थे | उन्होंने लोगो से कहा की अब से आप लोगो को चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है, सरकार द्वारा बनाए गए इस योजना के तहत सभी गरीब निवाशियो को जरूर लाभ मिलेगा| उन्होंने पक्के मकान के लिए पी एम नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना गरीब परिवार के लिए वरदान साबित हो रही है|




About author

Gaurav Tandiya

My hobby is to explore.



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top