छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं-12वीं के विद्यार्थियों को आ रहे हैं फर्जी कॉल ...

कांकेर

लोगों को शिकार बनाने के लिए साइबर ठग नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। जालसाज अब 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में पास कराने के नाम पर विद्यार्थियों और अभिभावकों से रुपये मांग रहे हैं। धमतरी में सामने आए कुछ मामलों में ठगों ने विद्यार्थियों व पालकों को कॉल किया।

फर्जी कॉल्स के जरिए अभिभावकों से रुपये मांगे जा रहे

ठग ने पालक से कहा कि आपका बच्चा दो विषयों में फेल हो गया है, उसे पास करने के लिए पांच से 10 हजार रुपये देने होंगे। दरअसल, प्रदेशभर में 36 केंद्रों पर 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाएं जांची जा रही हैं।

पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

धमतरी पुलिस ने पालकों को सतर्क करते हुए कहा कि ऐसे काल आने पर तत्काल साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत करें।

केस 1 : कॉल पर कहा दो विषयों में फेल है

धमतरी के हाई स्कूल देवपुर की 10वीं की छात्रा ईशा के पालक के पास 9038271721 मोबाइल पर कॉल आया और ठग ने कहा कि आपके बच्चे कक्षा 10वीं की परीक्षा में दो विषयों में फेल हैं। पास कराना चाहते हैं, तो पांच से 10 हजार रुपये उनके द्वारा भेजे गए चंदन सिंह के नाम से इस बार कोड पर रुपये जमा करें। इसकी जानकारी पालक ने स्कूल के प्राचार्य केपी साहू को दी, तब उन्होंने इसे फ्राड कॉल बताकर ठग होने की जानकारी दी।

केस 2 : पास कराने के लिए रुपये देने होंगे

नरेन्द्र साहू के बेटे के पास भी 10वीं में दो विषयों में फेल होने का झांसा देने वाला कॉल आया। उनके पास भी मोबाइल नंबर 8961423419 से आए कॉल में कहा गया कि आपका बच्चा दो विषयों में फेल हो गया है। पास कराने के लिए रुपये देने होंगे।




About author

Kiran Komra

पत्रकारिता के लिए समर्पित



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top