बस्तर संभाग

नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप के प्रयासों से कई जरुरतमंद को मिल रही है सहायता राशि....

नारायणपुर,

छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप के प्रयासों से ओरछा ब्लॉक ग्राम गुम्मरका के निवासी बुधराम गोटा पिता मोंगडू राम गोटा ₹ 1 लाख इलाज हेतु ग्राम सुलेगा निवासी भूतुराम राणा पिता मान सिंह राणा ₹ 1 लाख उपचार हेतु, ग्राम कन्हारगांव निवासी फूलवती पति स्वर्गीय बुटरू राम ₹ 4 लाख जनहानि, ग्राम दण्डवन विष्णु राम पिता मिंजुरु राम ₹ 4 लाख जनहानि के लिए मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से प्रदान की गई।

इस दौरान बुधराम गोटा ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप का आभार व्यक्त करते हुए कहा की कांग्रेस की संवेदनशील सरकार के कारण अब वे अपने पिता का इलाज अच्छे से करवा सकता हूं, इसके लिए वे और उनके परिजन मुख्यमंत्री जी एवं विधायक जी के आभारी रहेंगे साथ ही फूलवती ने भी मुख्य मंत्री और क्षेत्रीय विधायक को धन्यवाद दिया, और कहा की अब मैं पूरे परिवार का अच्छे से ख्याल रख पाऊंगी मैं और मेरा पूरा परिवार मुख्यमंत्री और नारायणपुर विधायक जी आभारी रहेंगे।

इस दौरान जिला अध्यक्ष देवनाथ उसेंडी, पीसीसी सदस्य राजेश दीवान, जिला पंचायत अध्यक्ष श्यांबती नेताम, नगरपालिका अध्यक्ष सुनीता मांझी, नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रमोद नेलवाल, सांसद प्रतिनिधि अजय देशमुख, जनपद अध्यक्ष पंडी राम वड़े अन्य बिशल नाग, पार्षद ममता राठौर, पार्षद बागेश्वरी पटेल, पार्षद विजय सलाम कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top