छत्तीसगढ़

डांस समर क्लास हो गयी है शुरू

आपके कांकेर शहर में स्थित डी स्पेस अकादमी में डांस की समर क्लास चालू हो गयी है जिसमे बहुत से बच्चे बड़ी प्रसन्नता के साथ हिस्सा ले रहे है | हमारी संस्था डी स्पेस अकादमी में बच्चो को एक्सरसाइज़ के बाद डांस की प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे बच्चों के अंदर शारारिक उर्जा बढ़ रही है और वे स्फूर्ति के साथ डांस कर रहे है |

बच्चे कर रहे है अनेक प्रकार के व्यायाम

समर क्लास के दौरान बच्चे अनेक प्रकार व्यायाम का अभ्यास कर रहे है ताकि उनकी शरीर की फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ सके और उन्हें डांस करने में आसानी हो सके बच्चों के अंदर डांस को लेकर अलग तरह का उत्साह देखने को मिल रहा है वे गाने में मजे लेकर डांस सीख रहे है |

इस समर में क्या क्या सीखेंगे बच्चे

हमारी अकादमी में बच्चे तरह तरह के डांस सीखेंगे और अलग प्रकार के डांस की शैलियों का ज्ञान हमरे गौरव सर जो की संस्था के मालिक और ट्रेंनेर दोनों है उनकी द्वारा दिया जायेगा और वे सभी बच्चों को डांस के प्रति उत्साहित कर उनके आत्मविस्वाश को जगाएंगे और उन्हें एक अच्छा डांसर बनाएंगे | तो फिर देरी किस बात की है अपने आस पास के बच्चों को इसकी जानकारी दीजिये ताकि वे समर वेकेशन का लाभ उठा सके |




About author

Gaurav Tandiya

My hobby is to explore.



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top