छत्तीसगढ़

बकरियों का शिकार करने के बाद 4 चीता शावकों को लगी प्यास, वेटनरी डॉक्टर ने पानी पिलाया...

कांकेर

मादा चीता ज्वाला और उसके चार शावकों को विजयपुर के ऊमरीकलां गांव में देखा गया था। ग्रामीण कुछ कर पाते इससे पहले चीतों ने छह बकरियों को अपना शिकार बना लिया। घटनाक्रम के बाद ग्रामीण दहशत में हैं।

जब कूनो से गांव में अतिरिक्त टीम भेजी टीम में शामिल वेटनरी डॉक्टर ओंकार अंचल ने चीतों को बहुत करीब जाकर पानी पिलाया। डॉक्टर ओंकार अंचल ने गांव से पानी लेकर चीतों को पिलाया, ताकि भोजन के बाद वे गांव में पानी की तलाश में न जाएं।

खेत में बंधी थीं बकरियां, चीतों ने कर दिया हमला

चीता बंधी बकरियों पर हमला किया है। शिकार करने के बाद करीब आधे घंटे तक ज्वाला चीता शावकों संग खेतों में डेरा जमाए रही।

विजयपुर तहसील क्षेत्र के ऊमरीकलां गांव में मवेशी चरा रहे पशुपालकों को पांच चीता एक साथ खेत में नजर आए। तभी चीतों ने चौहान धाकड़ के खेत में बंधी छह बकरियों पर हमला बोल दिया। ग्रामीण बकरियों को बचाने की योजना बना पाते इससे पहले ही चीतों ने उनका शिकार कर दिया।




About author

Gaurav Tandiya

My hobby is to explore.



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top