छत्तीसगढ़

07 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस ...

कांकेर

हर साल आज के दिन यानी 07 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन इसे मनाने की थीम तय करता है। स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन है लेकिन पढ़ाई, नौकरी या किसी अन्य कारणवश हम स्वास्थ्य को नज़रअंदाज़ कर देते हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की स्थापना 7 अप्रैल 1948 को हुई थी। उसी दिन को याद करते हुए हर साल 07 अप्रैल के दिन को वर्ल्ड हेल्थ डे के रूप में मनाया जाता है। इसकी शुरुआत साल 1950 में हुई थी। तब से लेकर अब तक हर साल एक नई थीम के साथ लोगों को सेहत के बारे में जागरूक किया जाता है।

विश्व स्वास्थ्य दिवस का महत्व

जीवन में सेहत का बड़ा महत्व है। विश्व स्वास्थ्य दिवस महज एक दिवस नहीं है बल्कि एक मुहिम है जो आपको यह बताती है कि स्वास्थ्य कितनी जरूरी है। इस दिन दुनिया भर में हेल्थ चेकअप कैंप, सेमिनार, रन फॉर हेल्थ जैसे कार्यक्रम आयोजित होते हैं।

भारत सरकार भी उपलब्ध करा रही फ्री स्वास्थ्य सेवाएं

भारत सरकार भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेजी से काम कर रही है। इस संबंध में सरकार आयुष्मान भारत, राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम और प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान समेत कई योजनाएं चला रही है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 55 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये प्रति परिवार का स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है। इस योजना के तहत अब तक 40 करोड़ आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों को जारी किए जा चुके हैं।




About author

Kiran Komra

पत्रकारिता के लिए समर्पित



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top