
छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद की कमर पूरी तरह टूट चुकी है। इसका असर जब तेलंगाना में 86 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया। इनमें 20 महिलाएं भी शामिल हैं। ये सभी समाज की मुख्यधारा में शामिल होना चाहते हैं।
चैत्र नवरात्रि के अवसर पर अपने एक दिवसीय दंतेवाड़ा जिले के प्रवास पर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी की पूजा अर्चना कर देश एवं प्रदेशवासियों की सुख–समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव विजय शर्मा, मंत्री रामविचार नेताम , केदार कश्यप, विधायक जगदलपुर किरण देव, अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ, सचिव राहुल भगत, कमिश्नर बस्तर डोमन सिंह, आईजी बस्तर सुंदरराज पी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।